कृषि शिक्षा और अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की रणनीति को लेकर आज लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया। बैठक में राज्य मंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख समेत वरिष्ठ अधिकारियों और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति ने हिस्सा लिया। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कौन से नए कोर्स कृषि विश्वविद्यालयों में शुरू किए जा सकते हैं, इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
News On AIR | सितम्बर 6, 2023 9:55 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS
कृषि शिक्षा और अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विश्वविद्यालयों के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की रणनीति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया
