अगस्त 10, 2024 8:27 अपराह्न

printer

कृषि विपणन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हापुड़ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का किया लोकार्पण

प्रदेश सरकार के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह ने हापुड़ के बाबूगढ़ में राजकीय आलू अनुसंधान केन्द्र पर स्थापित किए गए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने जनपद में संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और चेक वितरित किए।  इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो की स्थापना से जनपद के किसानों को अच्छी गुणवत्ता के रोग रहित बीज आसानी से मिल सकेंगे। हापुड़ में लगभग 4 हजार 300 हेक्टेयर में आलू की खेती होती है। ऐसे में इस सेंटर में किसानों की फसल की गुणवत्ता और पैदावार बेहतर होगी, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा।