केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 2025-26 खरीफ फसल के लिए तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान और मंत्रालय की अन्य योजनाओं के अंतर्गत एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह मंजूरी दी गई।
मंत्रालय ने तेलंगाना से चार हजार चार सौ मीट्रिक टन से अधिक मूंग, शत-प्रतिशत उड़द और 25 प्रतिशत सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी है। ओडिशा से 18 हजार 470 मीट्रिक टन अरहर की खरीद को भी मंजूरी दी है। केंद्र ने महाराष्ट्र से 33 हज़ार मीट्रिक टन मूंग, 3 लाख 25 हज़ार 680 मीट्रिक टन उड़द और 18 लाख 50 हज़ार 700 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद को भी मंज़ूरी दी है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश से लगभग 22 लाख 21 हज़ार 632 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि ये मंज़ूरियां किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने और बाज़ार के उतार-चढ़ाव से उनकी आय को सुरक्षित रखते हुए सुनिश्चित करने के लिए दी गई हैं।