अक्टूबर 27, 2025 6:47 अपराह्न

printer

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बीज निगम के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, श्री चौहान ने कहा कि ये संयंत्र किसानों को उच्च गुणवत्ता बीजों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे और कृषि उत्पाद में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है क्योंकि मंत्रालय को नकली और घटिया बीजों से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं।

श्री चौहान ने बरेली, धारवाड़, हासन, सूरतगढ़ और रायचूर में स्थित पांच राष्ट्रीय बीज निगम, बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर, उन्‍होंने बताया कि पूसा स्थित बीज भवन की प्रसंस्करण क्षमता एक टन प्रति घंटा है, जबकि अन्य पाँच संयंत्रों की प्रसंस्करण क्षमता चार टन प्रति घंटा है। कृषि मंत्री ने बीज प्रबंधन 2.0 प्रणाली और एक ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म का भी शुभारंभ किया, जिससे किसान अपने बीज आवश्यकताओं को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, जिससे अधिक पारदर्शिता और उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय बीज निगम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, श्री चौहान ने कहा कि इसका उद्देश्य केवल आजीविका को बनाए रखना ही नहीं है बल्कि देश के खाद्य भंडार को भी मज़बूत करना है। उन्‍होंने राष्ट्रीय बीज निगम से छोटे और सीमांत किसानों तक अच्छे गुणवत्ता वाले बीज पहुँचाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने का भी आग्रह किया।