कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश तथा गुजरात में प्रमुख दलहनों और तिलहनों की खरीद को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कल एक उच्च-स्तरीय बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि खरीद की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल और किसान-केंद्रित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पहल का लाभ केवल वास्तविक किसानों को ही मिलना चाहिए और राज्यों को इस प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना चाहिए।
कृषि मंत्री ने दोनों राज्यों के किसानों से उड़द और अरहर की पूरी खरीद के साथ-साथ मूंग, तिल, मूंगफली तथा सोयाबीन को भी क्रय करने की मंजूरी दी। इसका अनुमानित मूल्य 13 हज़ार 800 करोड़ रुपये है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, पूरी खरीद प्रक्रिया ई-समृद्धि और ई-संयुक्ति पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप से संचालित की जाएगी। इससे किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान संभव होगा।