मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 7:47 अपराह्न

printer

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल राजस्थान के झुंझुनू में 30 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा दावे वितरित करेंगे

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान 30 लाख से अधिक किसानों को तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक के फसल बीमा दावे वितरित करेंगे। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि दावों का भुगतान डिजिटल माध्‍यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा।
 
इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के किसानों को एक हजार 156 करोड़ रुपये, राजस्थान के किसानों को एक हजार 121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये सीधे प्राप्त होंगे।
 
इस कार्यक्रम में झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटपुतली-बहरोड़ और अन्य जिलों के किसानों के भारी संख्‍या में शामिल होने की उम्मीद है। देश भर के अन्‍य राज्यों के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।