मार्च 24, 2025 6:05 अपराह्न

printer

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- केन्द्र ने प्याज पर 20% निर्यात शुल्क समाप्त किया

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र ने प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क समाप्त कर दिया है। नई दिल्ली में आज श्री चौहान ने कहा कि प्याज पर निर्यात शुल्क समाप्त होने से किसानों की उपज बिना शुल्क के वैश्विक बाजारों में पहुंच सकेगी और उन्हें अधिक मूल्य मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है। श्री चौहान ने कहा कि किसानों को लाभदायक मूल्य दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।

घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले वर्ष 13 सितम्बर से 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लागू किया गया था। कृषि और किसान कल्याण विभाग के अनुमान के अनुसार इस वर्ष रबी उत्पादन दो करोड़ 27 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला