कृषि में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन आज वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव में किया गया। इसका समापन पंद्रह अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़ी सोच और प्रयास है की भारत विश्व में आर्थिक दृष्टि से तीसरे नंबर पर आये। इस दिशा में प्रयास भी किय़ा जा रहा है। यह तभी संभव होगा जब हमारी आने वाली पीढ़ी विकास से जुड़े।