सितम्बर 12, 2024 9:09 अपराह्न

printer

कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों और पशुपालकों के सशक्तीकरण और उनके आर्थिक उन्नयन को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है। श्रीमती सिंह ने दुमका में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार इन योजनाओं से महिलाओं को भी जोड़ रही है और उन्हें प्रोत्साहित कर उनके आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषकों को पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारिता से जोड़ने की योजना है। इस दिशा में अभियान चला कर काम किया जा रहा है।