कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में स्थापित सेब बागानों की राजसहायता का भुगतान जल्द से जल्द किसानों को करने के निर्देश दिए हैं। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में श्री जोशी ने किसानों के उत्पादों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए, रोपवे निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पैक हाउस और टेस्टिंग लैब के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट-डी॰पी॰आर तैयार करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पैक हाउस के माध्यम से फसलों को बाजार में पहुंचाने से फसलों की गुणवत्ता में सुधार और बाजार में फसलों की बिक्री में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।
श्री जोशी ने भीमताल में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को जल्द से जल्द बीमा भुगतान करने को कहा।