कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रप्रयाग जिले में दुर्गाधार गांव में ’मिलेट मिशन’ के तहत किसानों द्वारा तैयार की जा रही मंडुवा, सोयाबीन, तोर की दाल, रामदाना, चौलाई आदि फसलों का निरीक्षण किया और कृषकों की समस्याएं जानी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार कृषकों को अनुदान पर पर बीज व उपकरण उपलब्ध करने के साथ ही उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
किसानों को फसलों का उचित मूल्य उपलब्ध हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और महिलाएं स्वयं सहायता समूह और किसानों से उनके उत्पादों को खरीदा जा रहा है।