कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को परिवर्तनकारी योजनाओं और फसलों पर प्राथमिकता से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चाय बागानों को उद्यान पर्यटन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। कृषि मंत्री ने फलोत्पादन को बढ़ाने कि आवश्यकता के साथ ही सुगंधित, जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। श्री जोशी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिये अधिकारियों को नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।