कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया का भ्रमण किया। उन्होंने उद्यान में लगे सेब, चेरी, खुबानी, पुलम और अखरोट के वृक्षों के बारे में जानकारी ली। उद्यान में सेब की 125 प्रजातियां, खुबानी की 14, आईनैक्ट्रीन की 11, चेरी की 12, पुलम की 12, अखरोट की 7 प्रजातियां सहेजी गई हैं। इस दौरान कृषि मंत्री ने चौबटिया राजकीय उद्यान को विश्व स्तरीय उद्यान के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने उद्यान में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्यूलिप, गुलाब और, विगोमिया की विभिन्न प्रजातियां और मौसमी फूलों को लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने इस बगीचे को पर्यटन के लिहाज से खोले जाने और यहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाने को कहा।
Site Admin | जून 3, 2024 6:11 अपराह्न
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया का भ्रमण किया