सरकार ने आज बताया कि अब तक छह सौ 32 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई हो चुकी है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि गेहूं की बुआई तीन सौ 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में तीन सौ 15 लाख 63 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने आज रबी फसलों के अंतर्गत क्षेत्र पर प्रगति रिपोर्ट जारी की। दलहन की खेती एक सौ 39 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की गई, जबकि मोटे अनाज की बुआई 53 लाख 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में की गई। तिलहन की बुआई 96 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई।