मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 8:11 अपराह्न

printer

कृषि मंत्रालय ने फसल उत्पादन आंकड़ों में सुधार पर चर्चा के लिए राज्यों के साथ नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

कृषि मंत्रालय ने फसल उत्पादन आंकड़ों में सुधार पर चर्चा के लिए राज्यों के साथ आज नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्देश्य कृषि उत्पादन सांख्यिकी को बढ़ाने और डाटा सटीकता को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर था। सम्मेलन में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कृषि सांख्यिकी की गुणवत्ता बढ़ाने के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन ने फसल उत्पादन डाटा की सटीकता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए रिमोट सेंसिंग, भू-स्थानिक विश्लेषण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को एकीकृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। कृषि सांख्यिकी की सटीकता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता बढ़ाने की पहल के संबंध में चर्चा की गई। ये नीति निर्माण, व्यापार निर्णय और कृषि योजना के लिए महत्वपूर्ण हैं।