मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 7:05 पूर्वाह्न

printer

कृषि मंत्रालय ने दिया तेलंगाना समेत चार राज्यों से 15 हजार करोड़ रुपये की खरीफ फसलों की खरीद योजना को मंजूरी

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चालू खरीफ मौसम के लिए तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान और मंत्रालय की अन्य योजनाओं के अंतर्गत एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ये स्वीकृतियाँ दी गईं। कृषि मंत्री ने कहा कि ये फैसला किसानों को उनकी उपज का बेहतर लाभ सुनिश्चित करने और बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाते हुए उनकी आय को सुरक्षित रखने के किया गया है।

कृषि मंत्रालय ने तेलंगाना से चार हजार चार सौ मीट्रिक टन से अधिक मूंग, शत-प्रतिशत उड़द और 25 प्रतिशत सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी है। साथ ही, ओडिशा से 18 हजार 4 सौ 70 मीट्रिक टन अरहर की खरीद को भी मंजूरी दी है। केंद्र ने महाराष्ट्र से 33 हज़ार मीट्रिक टन मूंग, 3 लाख 25 हज़ार 680 मीट्रिक टन उड़द और 18 लाख 50 हज़ार 700 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद को भी मंज़ूरी दे दी है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश से लगभग 22 लाख 21 हज़ार 632 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की जाएगी।