केन्द्र सरकार ने कहा है कि किसानों का कल्याण उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। श्री चौहान ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन एनडीए सरकार ने तय किया कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी, लागत में मुनाफे का 50% जोड़कर तय किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 1:59 अपराह्न
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान