छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी कृषि प्रदर्शन प्रक्षेत्रों में अब भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तय कृषि पद्धतियों का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय मानक ब्यूरो के बीच एक अनुबंध किया गया है। अनुबंध पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल और भारतीय मानक ब्यूरो के उपमहानिदेशक दिव्येंदु चक्रवर्ती ने हस्ताक्षर किए।
अनुबंध के तहत भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसंधान करने वाले शोधार्थियों को मानक अनुसंधान क्रियाओं का प्रयोग करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।