कृषि तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में इंदौर संभाग प्रदेश में एक बेहतर उदाहरण पेश करता है। इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक किसानों को परम्परागत खेती की बजाय आधुनिक एवं लाभप्रद खेती से जोड़ा जाये। यह विचार कल कृषि उत्पादन आयुक्त एस.एन. मिश्रा ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संभाग की कृषि उपज मंडियों को हाईटेक एवं कैशलेस बनाया जाये। थाई अमरूद, ड्रेगन फ्रूट, स्ट्राबेरी सहित अन्य लाभप्रद फलों का रकबा बढ़ाया जाये। बैठक में गत रबी सीजन की उपलब्धि तथा आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह सहित संभाग के जिलों के कलेक्टरों ने कम लागत में अधिक उत्पादन लेने, किसानों की आमदनी बढ़ाने, उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।
Site Admin | मई 22, 2024 2:58 अपराह्न
कृषि तथा इससे जुड़े क्षेत्रों में इंदौर संभाग प्रदेश में एक बेहतर उदाहरण पेश करता है
