प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने देश भर में ज़िम्मेदार एआई अपनाने में तेज़ी लाने के लिए ‘कृषि और लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए एआई प्लेबुक’ और ‘एआई सैंडबॉक्स श्वेत पत्र’ लॉन्च किया है।
ये प्लेबुक भारत के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाधानों को लागू करने के लिए व्यावहारिक रोडमैप प्रदान करती हैं। यह व्यापक क्षेत्रीय परामर्श, पायलट परियोजनाओं और सरकार, उद्योग, स्टार्ट-अप, शैक्षणिक संस्थानों और किसान संगठनों से प्राप्त सुझावों पर आधारित हैं। प्रत्येक प्रकाशन में एक सहयोगात्मक मॉडल शामिल है। यह सरकार, उद्योग, स्टार्ट-अप और अंतिम छोर के हितधारकों की भूमिकाओं को परिभाषित करता है।