कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में दिसम्बर महीने में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। यह कृषि मजदूरों के लिए एक हजार 320 और ग्रामीण मजदूरों के लिए 1,331 अंक रहा।
श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पिछले साल इसी महीने में 7.71% और 7.46% की तुलना में घटकर 5.01% और 5.05% हो गया।