कृषि एवं बागवानी आधारित आदर्श पोषण वाटिका निर्माण के लिए आज से रांची स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में दो दिवसीय कार्यशाला शुरु हुई है। इसमें राज्य के सभी जिलों के ईको क्लब से दो नोडल शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में राज्य के कई कृषि विशेषज्ञ इन शिक्षकों को पोषण वाटिका पर प्रशिक्षण देंगे।
सत्र के पहले दिन राज्य के प्रभाग प्रभारी बादल राज, झारखंड राय यूनिवर्सिटी के कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरपी सिंह और नेहा कुमारी ने शिक्षकों को आदर्श पोषण वाटिका के निर्माण व उसके संचालन पर मार्गदर्शन दिया।