मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 6, 2024 9:00 पूर्वाह्न

printer

कूटनीतिक वार्ता में भारत-चीन सीमा प्रबंधन और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमत हुए

भारत और चीन ने दोनों सरकारों के बीच प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और सहमति के अनुसार प्रभावी सीमा प्रबंधन और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की है। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र डब्‍ल्‍यूएमसीसी की 32वीं बैठक कल नई दिल्ली में आयोजित की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव -पूर्वी एशिया गौरांग लाल दास और चीन विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने चीन का नेतृत्व किया। दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की और वर्ष 2020 की घटनाओं से सीखे गए सबक पर विचार किया ताकि उनकी पुनरावृत्ति को रोका जा सके। इस संदर्भ में, उन्होंने स्थापित तंत्रों के माध्यम से राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित आदान-प्रदान और संपर्क के महत्व पर जोर दिया।

 

दोनों पक्षों ने हाल ही में हुए विघटन समझौते के कार्यान्वयन की सकारात्मक रूप से पुष्टि की, जिसने 2020 में उभरे मुद्दों का समाधान कर दिया। उन्होंने विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक की भी तैयारी की, जो इस वर्ष 23 अक्टूबर को कज़ान में दोनों नेताओं की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आयोजित की जाएगी। चीन के प्रतिनिधिमंडल के नेता ने यात्रा के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री से भी मुलाकात की।