कुश्ती में अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से चार पहलवानों ने आज अम्मान, जॉर्डन में स्वर्ण पदक जीते और दो अन्य स्वर्ण पदक की दौड़ में हैं।
43 किग्रा में अदिति कुमारी, 57 किग्रा में नेहा और 65 किग्रा में पुलकित और 73 किग्रा में मानसी लाठेर ने अपने-अपने वर्ग में विश्व खिताब जीते।
69 किग्रा में काजल और 46 किग्रा में श्रुतिका शिवाजी पाटिल भी फाइनल में कल स्वर्ण पदक मुकाबलों में हिस्सा लेंगी।
भारत चैंपियनशिप में अधिक पदक जीत सकता है क्योंकि 40 किग्रा में राज बाला कांस्य प्ले-ऑफ में प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि 53 किग्रा में मुस्कान, 61 किग्रा में रजनीता रेपेचेज राउंड में जगह बनाकर पोडियम फिनिश के लिए अभी भी पदक की दौड़ में हैं।
49 किग्रा भार वर्ग में किसी पहलवान को नहीं उतारने के बावजूद भारत का महिला टीम ट्रॉफी जीतना अब तय है।
अदिति 43 किग्रा में खिताबी मुकाबले में ग्रीस की मारिया लुईसा गिकाका को 7-0 से हराकर चैंपियन बनीं। भारत ने ग्रीको रोमन शैली में 51 किग्रा में रौनक दहिया और साईनाथ पारधी ने कांस्य पदक जीते।