भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में 10 नवम्बर को दक्षिण-पूर्व एशिया के चार देशों के बौद्ध भिक्षु जुटेंगे। आयोजन समिति के सदस्य टी.के. रॉय ने बताया कि 10 नवम्बर को कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष अभिध्वजा महारथा गुरु भदन्त एबी ज्ञानेश्वर के 89वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में कठिन चीवर दान और धम्म देशना का कार्यक्रम होगा, जिसमें म्यांमार, मलेशिया, थाईलैंड और कोरिया के लगभग 50 से अधिक बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे। इससे पहले कल बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में भदंत ज्ञानेश्वर द्वारा निर्मित पाली भाषा भवन का लोकार्पण भी होगा, जिसके मुख्य अतिथि म्यांमार के राजदूत ऊ जो ऊ होंगे।
अगला महापंडित विद्या महोदय गुरु भिक्षु गणेश जी के नवासितवा जन्मदिन के अवसर पर 9 नवंबर को पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से दो बजे तक विभिन्न कार्यक्रम रखा गया है। शाम को तीन बजे बुद्धा पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज में भिक्षु गणेश जी द्वारा निर्माण कराया गया एवं दान के रूप में दिया गया। विशाल पाली भवन का उद्घाटन है।म्यांमार के सम्मानियों राजदूत पूजो किया जाएगा।