कुशीनगर में बारिश के कारण भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर परिसर में जलभराव हो गया है। हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप परिसर सहित माथा कुंवर बुद्ध मंदिर परिसर में बारिश का पानी भरने से पर्यटकों को मंदिर तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पानी मंदिर के अंदर बुद्ध प्रतिमा तक पहुंच गया है। मंदिर में स्थापित साढ़े दस फुट ऊंची बुद्ध प्रतिमा भू स्पर्श मुद्रा में है। मंदिर में जलजमाव से प्रतिमा के क्षरण का खतरा बढ़ गया है।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 8:29 अपराह्न
कुशीनगर में बारिश के कारण भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर परिसर में जलभराव