अक्टूबर 18, 2024 7:54 अपराह्न

printer

कुशीनगर जिले के पडरौना में दो रिंग रोड बनाये जाएंगे

कुशीनगर जिले के पडरौना में दो रिंग रोड बनाये जाएंगे। इस पर सौ करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने आज संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि पडरौना नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरस्वती चैक से मिश्रौली तक और सरस्वती चैक से सिधुवा रेलवे क्रासिंग तक रिंग रोड की स्वीकृति एनएचएआई ने दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रोड की लंबाई साढ़े नौ किलोमीटर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला