विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि कुशल पेशेवरों की तकनीकी दक्षता से भारत और अमरीका के आर्थिक संबंधों को काफी फायदा होगा। इससे पेशेवरों को अपनी क्षमता और प्रतिस्पर्धी सुविधाओं को बढाने में दोनों पक्ष लाभांवित होंगे। नई दिल्ली में आज मीडिया को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एच वन बी वीजा मुद्दे को लेकर कहा कि भारत-अमरीका की साझेदारी विस्तारवादी है। दोनों देश सशक्त और उभरते आर्थिक और तकनीकी संबंधों को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस ढांचे के अंतर्गत पेशेवरों की गतिशीलता इस सहयोग का एक मुख्य घटक है। श्री जायसवाल ने कहा कि परस्पर हित के लिए भारत, दोनों देशों के आर्थिक संबंधों और प्रगाढ बनाने की उम्मीद करता है।
यमन में मौत की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत, निमिषा प्रिया की सजा से संबंधित घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता कर रही है।