जून 16, 2024 8:26 अपराह्न

printer

कुवैत में अग्नि हादसे में गोरखपुर के दो लोगों का शव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया

कुवैत में बीते दिनों हुए एक अग्नि हादसे में गोरखपुर के दो लोगों अंगद गुप्ता और जयराम गुप्ता की भी मौत हो गयी थी। कल उनके शवों को गोरखपुर लाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों जम्मू के शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले मेें घायल गोरखपुर के श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की। चार घायलों को उन्होंने एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की ।