कुवैत अग्निकांड में मरने वाले उत्तर प्रदेश के मृतकों के शव कल उनके घर पहुंचाए जाएंगे। कुवैत में हुए दर्दनाक अग्निकांड में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों की मौत हुई थी। राज्य के राहत आयुक्त ने बताया कि शव आज शाम हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचेंगे और कल सुबह उन्हें नौ बजे वाराणसी ले जाया जाएगा। बाद में स्थानीय प्रशासन शवों को उनके घर तक पहुंचाएगा।
इस घटना में वाराणसी के प्रवीण माधव सिंह और गोरखपुर के जयराम गुप्ता तथा अंगद गुप्ता की मौत हो गई है।