कुल्लू ज़िला में आज मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि बीती आधी रात तक बारिश होती रही जिसके चलते कुछ नालों में एक बार फिर से पानी बढ़ गया था। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतर स्थानों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
जिले में कुल्लू मणिकर्ण घाटी को छोड़कर बिजली बहाल कर दी गई हैझ मनाली में प्रीणी तक बिजली के सब स्टेशन तक बहाल कर दी गई है। जिला में कुल 112 सड़कें तथा 975 डीटीआर बाधित हैं। जिनमें आनी में 11 व थलोट में 33 डीटीआर बाधित हैं। बिजली बहाली का कार्य तेजी से किया जा रहा है। तोष में जीरा नाला का पानी का अभी निकास हो गया है, इसलिए अभी तुरन्त कोई खतरा नहीं है।
आज बंजार, कुल्लू, मनाली में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। एनएच की सड़कें जलोड़ी, रोहतांग पास बंद है। कुल्लू मनाली सड़क लेफ़्ट बैंक में सड़क छरुड़ू के पास भूस्खलन के कारण बाधित है।
मनाली में एक फुट के लगभग हिमपात हुआ है जबकि सोलंगनाला में लगभग 2 फुट तथा अटल टनल धुंधी में अढाई फुट के लगभग बर्फबारी हुई है।