मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 5, 2024 6:57 अपराह्न

printer

कुल्लू, मण्डी, शिमला व किन्नौर जिला के 7 मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत चुनाव आयोग ने कुल्लू, मण्डी, शिमला व किन्नौर के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुसार कुल्लू जिला के विधानसभा क्षेत्र 22-मनाली के 73-शिरढ़ मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, शिरढ़ से पंचायत घर, शिरढ़, विधानसभा क्षेत्र 24-बंजार के 51-पाशी मतदान केन्द्र को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, पाशी से राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पाशी, मण्डी जिला के विधानसभा क्षेत्र 30-दरंग के 99-हनोगी मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डुगर से सामुदायिक भवन नजदीक गौ सदन हनोगी, विधानसभा क्षेत्र 32-धर्मपुर के 26-हियुण मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला, हियुण गलु स्थित हियुण दोयम को महिला मण्डल भवन हियुण दोयम तथा विधानसभा क्षेत्र 34-बल्ह (अ.जा.) के 38-घडयात्र मतदान केन्द्र को पंचायत घर लुहाखर से पटवार खाना घडयात्र में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की है।
इसी प्रकार शिमला जिला के विधानसभा क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण के 78-घंडल मतदान केन्द्र को राजकीय महाविद्यालय, धामी से राजकीय प्राथमिक पाठशाला, घंडल व किन्नौर जिला के विधानसभा क्षेत्र 68-किन्नौर (अ.ज.जा.) के 85-चोलिंग मतदान केन्द्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चोलिंग (नया भवन) से राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चोलिंग (पुराना भवन) में स्थानांतरित करने की भी अनुमति प्रदान की है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन मतदान केंद्रों  के भवनों में बदलाव करने का निर्णय मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत लिया गया है।