बीती रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण की तोष घाटी में बादल फटने से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है लेकिन स्थानीय लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है जिसका राजस्व विभाग की टीमें आकलन कर रही है। प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का सरकार काम करेगी।
वहीं कुल्लू में गौवंश हत्या मामले में सीएम सुक्खू ने कहा कि पुलिस ने छ लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की आगामी जांच चल रही है। पुलिस से रिपोर्ट तलब की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।