नवम्बर 1, 2024 1:01 अपराह्न

printer

कुल्लू जिले में धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्यौहार

कुल्लू जिले में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटी तथा लक्ष्मी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। रात के समय आतिशबाजी भी हुई। वहीं दूसरी ओर पटाख़ों की वजह से कुल्लू में 10 व पतलीकूहल में 3अलग अलग जंगलो में आगजनी की घटनाएं हुईं जिन पर तुरंत काबू पाया गया। इसके अलावा 2 गौशाला भी जली हैं जिनमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं है। वहीं कुल्लू के सुल्तानपुर में भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में दीवाली आज मनाई जाएगी तथा अन्नकूट का पर्व कल होगा।