कुल्लू जिला में मौसम के साफ़ होते ही जगह जगह बंद पडी सड़को को खोलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है तथा जन जीवन को पटरी पर लाने की कोशिशे जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिला के अन्य ग्रामीण इलाको में भी बंद पड़ी सड़को को खोलने की कवायद जारी है।
कल कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जो रायसन के पास बंद था उसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया तथा काफी संख्या में वाहन मनाली पहुंचे। वही दूसरी ओर सोलंगनाला व धुंधी क्षेत्र में भी सड़क पर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
बिजली व्यवस्था भी काफी जगह पर बहाल कर दी गई है । परन्तु कुल्लू शहर के कई भागो में पेयजल व्यवस्था ठप्प पडी है तथा लोगो को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हुई पाईपो को ठीक करने की कोशीश की जा रही है ।