कुल्लू जिला मुख्यालय का क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के सभागार में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के लिए एक दिवसीय इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस और इंटीग्रेटेड डीटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट रियल टाइम पोर्टल(eRDA/e DAR) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशालय की अध्यक्षता सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने की जिसमें कुल्लू जिला भर से 25 निजी अस्पतालों के डॉक्टर और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में एक्सपर्ट विनायक ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस और इंटीग्रेटेड डीटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट को लेकर पोर्टल में अपलोड की विस्तृत जानकारी दी।
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस रियल टाइम पोर्टल में अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यह निर्देश सभी निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों को दिए गए हैं l उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पहले से ही एक्सीडेंट केस और पोस्टमार्टम रिपोर्टिंग की जाती थी।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में एमएलसी और पोस्टमार्टम का डाटाबेस सरकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं होता था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद केंद्र सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को यह निर्देश दिए हैं कि वह इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस रियल टाइम पोर्टल में अपलोड करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एनआईसी से एक्सपर्ट डाटा अपलोड विनायक के द्वारा सभी निजी अस्पताल के डॉक्टर को इस पोर्टल को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में पोर्टल में किस प्रकार रोड एक्सीडेंट के केस को रजिस्टर्ड करना है और उसके बाद उसकी एमएलसी पोस्टमार्टम का डाटाबेस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, उसको लेकर इस कार्यशाला में निजी अस्पतालों के डॉक्टर को जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि सीएमओ ऑफिस में इसको मॉनिटर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 25 निजी अस्पताल है ऐसे में सभी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस रियल टाइम पोर्टल में अपलोड को लेकर जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस रियल टाइम में अपलोड करना पड़ेगा।
गौर है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा केंद्र सरकार को रोड एक्सीडेंट मॉनिटरिंग के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए थे जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस और इंटीग्रेटेड डीटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट के लिए पोर्टल पर रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए निर्देश दिए हैं l ऐसे में खासकर निजी अस्पतालों में प्रबंधन को इसको लेकर सख्त निर्देश दिए है कि निजी अस्पतालों में रोड एक्सीडेंट को लेकर मोच और पोस्टमार्टम का डाटाबेस इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।