मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2024 4:30 अपराह्न

printer

कुल्लू जिला में तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर 2 माह तक चलेगा जागरूकता अभियान

 
 
कुल्लू जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तंबाकू फ्री अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कुल्लू तोरुल  एस रवीश ने नर्सिंग छात्राओं के द्वारा  जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उपयुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश  ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अन्य स्टाफ सहित आम जनता से भी तंबाकू के दुष्ट प्रभावों को लेकर गांव में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया इस दौरान उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सहयोग की भी अपील की है ताकि तंबाकू और  अन्य नशे का सेवन न करें और युवा अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए खेल गतिविधियों के साथ-साथ अन्य संस्कृत गतिविधियों में भाग लेकर देश को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करें।
 
उपायुक्त कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2 माह के लिए तंबाकू के दुष्टप्रभावों को लेकर तंबाकू फ्री  अभियान की शुरुआत हुई है और पूरे जिला भर में 2 महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को पंचायत स्तर पर भी लोगों को तंबाकू के दोस्त प्रभाव और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जानकारी देंग। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने कहा कि युवा अपने सेहत का ध्यान रखने के लिए नशे से और किसी भी तरह के तंबाकू से दूर रहे और अपने आप को अन्य खेल, गीत संगीत गतिविधियों में भाग ले ताकि नशे से दूर रहकर अपने आप को स्वस्थ रखे ।उन्होंने कहा कि जिला में अगर नशे के दोस्त प्रभावों से अगर कोई व्यक्ति युवा ग्रसित है उनका इलाज के लिए दी एडिक्शन सेंटर में भेजें ताकि उनका इलाज हो सके।