कुल्लू जिला क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से उपयुक्त कुल्लू एस रवीश ने स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ कियाl इस दौरान उपायुक्त कल्लू ने शिशुओ के अभिभावकों को ओआर एस घोल और जिंक की दवाइयां वितरित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नागराज पवार ने सभी अभिभावकों को डायरिया की रोकथाम के लिए ओआरएस घोल और जिंक की दवाइयां के सेवन के लिए जानकारी दी। पूरे जिला भर में स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर के माध्यम से दो माह तक सभी घरों में जहां पर जीरो से 5 साल तक के छोटे बच्चे हैं, उनको डायरिया से बचने के लिए ओ आर एस घोल और जिंक की दवाइयां वितरित की जाएगी इसके साथ-साथ जिला भर में जल शक्ति विभाग के जल स्त्रोत की समय-समय पर सैंपलिंग की जाएगी l अभियान के दौरान जिला के 3086 गांवों के 0 से 5 साल तक के 29,470 शिशुओं को घोल व् दवा वितरित की जाएँगी l
उपायुक्त कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू जिला में स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की गई है l उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को डायरिया की बीमारी से रोकथाम के लिए दो माह तक 1 जुलाई से 30 अगस्त तक अभियान चलेगाl उन्होंने कहा कि सभी घरों में जहां पर जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों को ऑर्स घोल और जिंक दवाइयां वितरण की जाएगी l उन्होंने कहा कि आशा वर्कर के माध्यम से इस अभियान को हर घर में छोटे बच्चों तक पहुंचाया जाएगा ताकि शिशु मृत्यु दर काम हो सके उन्होंने कहा कि आशा वर्कर के माध्यम से जीरो से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया की बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा l उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में लोग साफ सुथरा पानी पिए । उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के माध्यम से जगह-जगह पर पीने के पानी की सैंपलिंग भी की जाएगी ताकि लोगों को डायरिया की बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएंगे।