कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को सदस्य तथा अभियान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान पूरा करने के लक्ष्य को बताते हुए गांव गांव शहर में स्वच्छता अभियान को पूरा करने का आग्रह किया और स्थान उन्होंने सभी समुदाय और महिलाओं युवाओं की सदस्यता बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को टिप्स भी दिए।
वीओ- नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है उन्होंने कहा कि उसे पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 2 तारीख से पूरे देश भर में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा और 6 वर्ष के लिए भाजपा की सदस्यता ऑनलाइन ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की जा रही है l उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 16 लाख बनाने का लक्ष्य पार्टी की तरफ से निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर हजारों कार्यकर्ता प्रदेश भर में जुटे हुए हैं उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है और लोगों में भारी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि चाहे युवा है महिलाएं हैं और बहुत सारे लोग जो सेवा निवृत हुए हैं वह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर समर्थन देना चाहते हैं l उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के प्रयासों से इस लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश में पार्टी पूरा करेगी ।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा मानसून सत्र आज तक का सबसे लंबा सत्र भी है जिसमें 11 सीटिंग हुई है और एक दिन बढ़ाया गया है। उन्होंने कहाकि विपक्ष की तरफ से विधानसभा में में सबसे बड़ा विषय प्रदेश में 1 तारीख को जो प्रदेश के कर्मचारियों को सैलरी मिलती थी वह 5 तारीख को मिली है और पेंशनरों को अभी तक भी पेंशन नहीं मिली है और 10 तारीख को देने का बात सरकार ने कही है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को रेवन्यू डैफिसेंस ग्रांट 550 करोड़ रूपये उसके मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सैलरी दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के ऊपर आश्रित हो गई है।
उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार से प्रदेश को 700 करोड़ रूपये का टैक्स शेयर आएगा तब पेंशनरों को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहाकि कोरोना काल में भी 2 बर्षो तक प्रदेश सरकार का रेवन्यू न के बराबर रहा है लेकिन उस बक्त कर्मचारियों को समय पर सैलरी दी। लेकिन मौजूद समय में कर्मचरियों को समय पर वेतन न मिलना इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वर्तमान की कांग्रेस सरकार है ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 90000 करोड रुपए का ऋण पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने तक ऋण की सीमा एक लाख करोड रुपए अधिक ऋण पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बार-बार भाषण देते रहते हैं कि जयराम ठाकुर ने ऋण लिया उन्होंने कहा कि हमने ऋण लिया तो आप मत लीजिए।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार के समय में जो ऋण 5 वर्ष में लिया गया था लेकिन मौजूदा सरकार ने 20 महीने में भी उससे ज्यादा ऋण लिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी को 6 माह से सैंलरी नहीं मिल रहा है। प्रदेश में ठेकेदारों ने जो काम किया है ठेकेदारों को पेमेंट नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो बेरोजगार युवा नौकरी के इंतजार में बैठे हैं उनका रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो झूठी गारंटियां थी वह गले की खास बनाकर बड़ा की है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार व्यवस्था परिवर्तन की सरकार बन कर बैठी है। उन्होंने कहा कि गारंटियां पूरी करने के लिए कांग्रेस की सरकार को 10 जन्म लगेंगे।