मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 5:19 अपराह्न

printer

कुल्लू के हथकरघा उद्योग ने बनाई है देश-विदेश में अपनी अलग पहचानः शशी पाल नेगी

राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस आज कुल्लू जिला के आईटीआई शमशी के सभागार में मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त कुल्लू शशीपाल नेगी जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं पूर्व बागवानी मंत्री प्रकाश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बुनकरों ने जहां अपने अनुभव सांझा किए वही उद्योग विभग व् वस्त्र मंत्रालय के अधिकारियों ने बुनकरों को उनके लिए चलाई जा रही  विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इस अवसर पर हथकरघा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  पांच बुनकरों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। तीन अन्यो को वर्कशेड की दूसरी किश्त के रूप में राशि भी प्रदान की। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में बुनकर विशेषकर महिला बुनकरों ने भाग लिया। बुनकरों ने विज्ञान भवन में हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को भी देखा।

 

बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के सहायक निदेशक विनय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस आज कुल्लू जिला के आईटीआई शमशी के सभागार में मनाया गया। बुनकर रूपेश कुमार को वर्कशेड के लिए आज दिल्ली में माननीय वस्त्र मंत्रालय के मंत्री द्वारा वर्कशेड का काम पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर हथकरघा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  पांच बुनकरों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा  समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

 

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला से संबंध रखने वाली लीला वंती को कुल्लू शाल के बेहतरीन डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत 2 लाख रूपए की राशि व् प्रशस्ति पात्र प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त शशीपाल नेगी ने कहा कि आईटीआई की सभागार में दसवां राष्ट्रीय अधिकार का दिवस का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के दौरान बुनकरों ने जहां अपने अनुभव सांझा किए वही उद्योग विभग व् वस्त्र मंत्रालय के अधिकारियों ने बुनकरों को उनके लिए चलाई जा रही  विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दीl
 
 
 
उन्होंने कहा कि  कुल्लू के हथकरघा उद्दोग ने अपनी मेहनत के बल पर देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है l उन्होंने कहा कि हमें हथकरघा को और भी आगे ले जाना हैl उन्होंने कहा कि हथकरघा में और भी काफी कुछ किया जा सकता है l उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला से सम्बद्ध रखने वाली लीला वंती को आज सम्मानित किया गया हैl उन्होंने कहा कि कुल्लू के हथकरघा ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है और प्रदेश सरकार द्वारा भी हथकरघा उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है व् बुनकरों के लिए कई तरह की योजनाए चलाई गई हैl
 
पूर्व बागवानी मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में सदियों से यह बुनाई कताई  का काम चला हुआ है और आज बड़े गर्व की बात है कि माननीय उप राष्ट्रीय महोदय ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसमें कुल्लू जिले से संबंध रखने वाले लीलावती को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl
 
 
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में हिमाचल के हथकरघा उत्पादों व् भुट्टिको का जिक्र किया जो प्रदेश के लिए गर्व की बात हैl उन्होंने कहा कि यह बात भुट्टिको के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह है l उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऊन, पशमीना व् अंगोरा के धागे पर जो 15% अनुदान दिया जा रहा है उससे प्रदेश का हथकरघा उद्योग पावरलूम का मुकाबला कर पा रहा हैl  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला