राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस आज कुल्लू जिला के आईटीआई शमशी के सभागार में मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त कुल्लू शशीपाल नेगी जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं पूर्व बागवानी मंत्री प्रकाश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बुनकरों ने जहां अपने अनुभव सांझा किए वही उद्योग विभग व् वस्त्र मंत्रालय के अधिकारियों ने बुनकरों को उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर हथकरघा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच बुनकरों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। तीन अन्यो को वर्कशेड की दूसरी किश्त के रूप में राशि भी प्रदान की। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में बुनकर विशेषकर महिला बुनकरों ने भाग लिया। बुनकरों ने विज्ञान भवन में हुए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को भी देखा।
बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के सहायक निदेशक विनय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस आज कुल्लू जिला के आईटीआई शमशी के सभागार में मनाया गया। बुनकर रूपेश कुमार को वर्कशेड के लिए आज दिल्ली में माननीय वस्त्र मंत्रालय के मंत्री द्वारा वर्कशेड का काम पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर हथकरघा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच बुनकरों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला से संबंध रखने वाली लीला वंती को कुल्लू शाल के बेहतरीन डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत 2 लाख रूपए की राशि व् प्रशस्ति पात्र प्रदान किया जाता है।