कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कला केन्द्र में 47वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव आज से शुरू होने जा रहा है। इस चार दिवसीय उत्सव में कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस उत्सव में कुल्लू ज़िले के 40 स्कूलों के करीब डेढ़ हज़ार बच्चे लोक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस बीच शिमला में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की धूम है।
इस उत्सव के दौरान लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य गतिविधियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। 4 दिवसीय इस ग्रीष्मोत्सव की आज आखिरी सांस्कृतिक संध्या चिल्ड्रेन ऑफ द स्टेट के नाम रहेगी जिसमें बच्चों की प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी। इस दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा।