कल्लू के भगवान रघुनाथ के मंदिर में रामनवमी का त्योहार आज धूमधाम से मनाया गया l इस वर्ष जनवरी माह में अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस त्योहार को बनाने के लिए लोगों में खासा उत्साह रहा l कुल्लू स्थित भगवान रघुनाथ के मंदिर में आज सुबह से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा भगवान राम के खूब भजन गाए गए l भगवान राम के जन्म समय ठीक 12 बजे मंदिर के कपाटों को बंद कर दिया l तत्पश्चात भगवान रघुनाथ जी की विधिवत बड़ी पूजा की गई l
वीओ : भगवान रघुनाथ की छड़ीबरदार महेशवर सिंह ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को बनाने का संकल्प उस वक्त बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष आडवाणी ने लिया था जिसे वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरा गया किया गया l उन्होंने कहा कि अयोध्या में जनवरी माह में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वे स्वयं उपस्थित रहे और वहां पर हमने जाकर ऐसा लगा कि जैसे त्रेता युग आ गया हो और भगवान रघुनाथ जी को त्रेता नाथ के नाम से भी जाना जाता है l उन्होंने बताया कि 12 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए क्योंकि रघुनाथ जी रघुनाथ जी का जन्म जन्म होते कोई नहीं देख सकता है, इसलिए कपाट बंद कर दिया जाता है तथा एक पुजारी जो व्रत करता है वही अंदर जाकर आगे पूजा करता है l उन्होंने बताया कि आज भजन कीर्तन का आयोजन भी चला हुआ है और बाद में प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा l उन्होंने कहा बताया कि शाम के समय रघुनाथ जी का पालना लगाया जाएगा तथा भगवान को झूले में बिठाया जाएगा और शाम को लगातार 3 दिन तक डोल लगेगा l
वीओ : वही राज परिवार के एक अन्य सदस्य आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है और बहुत खुशी का दिन है l अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे आज यहां पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है l उन्होंने सबसे भगवान राम के आदर्शों पर चलने की अपील की l