जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पहली बार कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ । विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्पीड का शौकीन रखने वाले देश-विदेश से 150 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं । यह प्रतियोगिता ढालपुर के खेल मैदान में आयोजित की जा रही है । विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अंतराष्ट्रीय दशहरा पर्व के बाद यहां ऐसा भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आप मे अनूठा प्रयास आयोजकों द्वारा किया गया है जिसके लिए उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी और अपना पूरा सहयोग देने की बात की । हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 18 साल होनी आवश्यक हैं और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना काफी आवश्यक है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत , ज़िला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।