कुल्लू कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जाँच शिविर का आयोजन शिशु विशेषज्ञ श्री सुशील कुमार, शालिनी बनेर एवं चिकितस्कों द्वारा किया गया। 0 – 6 वर्ष तक के बच्चों का फिजिकल निरीक्षण, Height, Weight और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जाँच की गई। उनकी टीम के सहयोगी फार्मसिस्ट श्री भूपेंद्र सिंह , महिला हेल्थ वर्कर श्रीमती ललिता महंत , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा , आशा वर्कर लीना देवी उपस्थित थे।
स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार एवं श्रीमती रीतू चौहान द्वारा बच्चों को स्वस्थ्य रहने , संतुलित आहार लेने और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करने का परामर्श दिया।