कश्मीर घाटी में हुई मुठभेड़ में कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने कल देर रात इलाके में आतंकवादियों की सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई की गई जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।