जापान में कुमामोतो मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर में आज ओलम्पिक पदक विजेता पी वी सिंधु और लक्ष्य सेन के मैच होंगे। महिला सिंगल्स में सिंधु का सामना थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। लक्ष्य सेन मलेशिया के लियोंग जून हाओ से खेलेंगे।
इससे पहले महिला डबल्स के पहले ही दौर में गायत्री गोपीचन्द और त्रिसा जोली की जोड़ी को हार का सामना करना पडा। चीनी ताईपे की सु यिन हुई और लिन जी युन ने भारतीय जोड़ी को 21-16, 21-16 से हराया।