दिसम्बर 16, 2024 4:34 अपराह्न

printer

कुमाऊ भर में पौष मास शुरू होते ही बैठकी होली का दौर शुरू

कुमाऊ भर में पौष मास शुरू होते ही बैठकी होली का दौर शुरू हो गया है। नैनीताल में होल्यारों ने बैठकी होली का आयोजन कर भक्ति रस पर आधारित होली गीत पेश किए। पद्मश्री अनूप साह ने बताया कि बीते कई वर्षों से होली पर पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।