मार्च 18, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘‘उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन‘‘ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी सभागार में ‘‘उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन‘‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन और इसके प्रभावों पर चर्चा की।

 

कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्र्रोफेसर पीसी जोशी ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य में चर्चा की। उन्होंने हिमालयी क्षेत्रों पर जलवायु परिवर्तन के विशेष प्रभावों का विश्लेषण करते हुए पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत ने जलवायु अनुकूलन और सतत विकास में योगदान देने वाले छह व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, कि जलवायु परिवर्तन का समाधान केवल नीतियों से नहीं होगा, इसके लिए सामूहिक प्रयास और समुदायों को जागरूक करना होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला