कुमाऊं विश्वविद्यालय की आठ सितंबर को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आगामी 13 से 15 नवंबर को साक्षात्कार आयोजित किए जांएगे। उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 11 नवंबर से समर्थ पोर्टल पर 300 रुपये साक्षात्कार शुल्क ऑनलाइन जमा कराकर साक्षात्कार पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं एक-एक छायाप्रति के साथ साक्षात्कार में शामिल होना होगा।