नवम्बर 19, 2024 1:42 अपराह्न

printer

कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी को मिला ‘विजन फॉर विकसित भारत- 2024’ सम्मान

राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में सम्मानित कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हिंदी विभाग के शोधार्थी अरविंद कुमार को ‘विजन फॉर विकसित भारत- 2024’ राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की पूर्व प्रति-उपकुलपति प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती ने उन्हें यह सम्मान दिया। जीएसटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित संगोष्ठी में देश भर से चुने गए एक हजार दो सौ शोधार्थियों सहित लगभग दो हजार बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।